दिग्रस।
यवतमाल जिलाधिकारी द्वारा जिलेभर में यूं तो पहले से ही जमावबंदी की धारा लागू थी ऐसे में गणेशोत्सव के दौरान ढोल ताशों के साथ जुलूस निकालने पर भी जिला प्रशासन ने पहले ही पाबंदी लगाई थी। इसकी सूचना भी जिलाधिकारी कार्यालय और जिला पुलिस प्रशासन ने जारी कर दी थी, बावजूद इसके दिग्रस शहर में कई गणेश पंडालों ने गणेश विसर्जन के दौरान उपरोक्त नियमों का उल्लंघन किया और ढोल ताशों के साथ जुलुस निकाल कर बप्पा को विदाई दी। इस संदर्भ में दिग्रस पुलिस ने नागपुर मेट्रो समाचार को बताया की शहर के करीब 6 गणेश मंडलों के कुल 25 से 27 कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों पर मामले दर्ज किए गए है। सूत्रों के अनुसार नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर धारा 188 और 135 के तहत मामले दर्ज किए गए है। मालूम हो कि शिवाजी चौकाचा राजा गणेश मंडल, शिवसम्राट गणेश मंडल, युवा गणेश मंडल, सार्वजनिक गणेश मंडल, अष्टविनायक गणेश मंडल और सार्वजनिक नवयुवक गणेश मंडल इन छह गणेश मंडलों के करीब कुल 25 से 27 कार्यकर्ता और पदाधिकारियों पर दिग्रस पुलिस ने धारा 188 135 के तहत मामले दर्ज कर लिये है। पुलीस द्वारा की गई इस कारवाई पर दिग्रस शहर के गणेश मंडलों ने नाराजी जताई जा रही है।