आंबेडकरवादी नामांतर वीरों का बहुजन समाज पार्टी की ओर से शहीद स्मारक में अभिवादन किया गया इस दौरान पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय सचिव उत्तम शेवडे, पूर्व शहराध्यक्ष महेश सहारे, नगरसेविका मंगला लांजेवार, गौतम गेडाम, अमिलेश वाहाने, मुकेश मेश्राम, धर्मपाल गोगले, संजय जायसवाल, प्रवीण पाटिल, सदानंद जामगड़े, नितिन वंजारी, नरेश वासनिक, बुद्धम राऊत, सुबोध साखरे, परेश जामगडे, प्रणित मेश्राम उपस्थित थे.