नई दिल्ली. लगातार कम रहे कोरोना मामलों के बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,990 नए कोविड मामले सामने आए हैं. वहीं 190 और मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि, नए संक्रमितों की संख्या पिछले 551 दिनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के 10,116 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए. जिसके बाद सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 1,00,543 पर आ गया. मंत्रालय के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,23,25,02,767 पर पहुंच गया है. देश में 6,990 नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,45,87,822 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1 लाख रह गई जो 546 दिन में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 190 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,68,980 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 52 दिनों से 20,000 से कम और लगातार 155वें दिन 50,000 से कम है.
स्वस्थ होने वालों की दर 98.35 प्रतिशत
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,00,543 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.35 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.