राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया छत्रियों का वितरण मध्य नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 1000 छत्रियों का वितरण महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत तांबे के आदेशानुसार अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन संकल्प दिवस के अवसर पर प्रदेश महासचिव तनवीर अहमद विद्रोही द्वारा मध्य नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 1000 छत्रियों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति काँग्रेस व्यापारी सेल के अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके शहर काँग्रेस के माहसचिव मुजाहिद खान प्रदेश युवक काँग्रेस सचिव रौनक चौधरी , प्रदेश सचिव अफ़ज़ल शाह , शहर युवक काँग्रेस के प्रवक्ता व महासचिव शाहिद खान , युवक काँग्रेस माहसचिव सुमित ढोलके , महासचिव कुणाल फुलेबोइन्वर महासचिव कुणाल समुन्द्रे , महासचिव मोहसिन खान , मध्य नागपुर उपाध्यक्ष आकाश चौरिया , दक्षिण नागपुर महासचिव मोहित कुहाडकर , सतीश यादव , हसन पठाण , जैद पठान आदी प्रमुखता से उपस्तिथ थे ।