4 नाबालिग आरोपियों ने समाज सुधारक को उतारा मौत के घाट

-तड़के 5 बजे आंखों में मिर्ची पावडर डाला, फिर चाकुओं से गोद दिया
-बुद्ध विहार के समीप बैठकर गांजा पीने से टोकना महंगा पड़ा

नागपुर। (नामेस)।
नागपुर शहर में नाबालिग आरोपियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कई नाबालिग आरोपी गांजा तथा अन्य मादक पदार्थों के व्यसनों के अधीन होकर इन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इमामवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के लांग मार्च चौक रामबाग में गुरुवार तड़के 5 बजे के दौरान समता सैनिक दल के निमंत्रक सुनील जवादे (46) को घातक हथियारों से हमला कर चार नाबालिग आरोपियों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक जवादे अक्सर आरोपियों को बौद्ध विहार के समीप बैठकर गांजा पीने से टोकते थे। गुरुवार सुबह इमामवाड़ा थाना क्षेत्र में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। नागपुर शहर में इन दिनों नाबालिग आरोपी जिस प्रकार विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वह चिंता का विषय बन गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामबाग लॉन्ग मार्च चौक निवासी सुनील जवादे समता सैनिक दल के निमंत्रक थे। सुधारवादी सामाजिक कार्यों में भी वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। पिछले कुछ दिनों से इलाके के बौद्ध विहार के समीप बैठकर कुछ नाबालिग आरोपी देर रात तक बैठ कर अवांछित गतिविधियों को अंजाम देते थे और गांजा पीते हुए दिखाई देते थे, जिन्हें कई बार जमादे ने फटकार लगाई थी। उनकी फटकार के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। सूत्रों की मानें तो कल रात भी दो नाबालिग आरोपियों को जवादे ने गांजा पीने से टोका था और वहां से भगा दिया था। संभवत: इसी बात का गुस्सा मन में रखकर आरोपियों ने सुनील जमादे की हत्या की योजना बनाई। उन्हें पता था कि जवादे सुबह 5 बजे कॉटन मार्केट में अपने काम पर जाने के लिए निकलते हैं। उसी दौरान 4 नाबालिगों ने मिलकर पहले सुनील की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और उसके बाद चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। हालांकि सुबह का समय होने के कारण आधे घंटे तक किसी को भी इस घटना की खबर नहीं लगी। घूमने निकले कुछ परिसर वासियों ने खून से लथपथ पड़े जवादे के शव को देख कर इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। पुलिस की टीम को इस घटना की जानकारी मिलते ही जोन 4 के डीसीपी नूरुल हसन क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय पंडित सहित इमामबाड़ा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा और आरोपियों की तलाश करने लगी। पुलिस ने थोड़ी देर में हत्या को अंजाम देने वाले चारों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की जांच इमामवाड़ा पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *