4 जगहों से हटाया गया अतिक्रमण

 नागपुर।(नामेस)। नागपुर महानगरपालिका के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने मंगलवार को शहर में चार जगहों पर से अतिक्रमण हटाया. मनपा के दस्ते ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सीताबर्डी के निकट मेट्रो रेलवे स्टेशन पर फुटपाथ पर लगे टी स्टॉल और ढाबे जैसे अतिक्रमण हटा दिए और सड़क को साफ कर दिया. बाद में दस्ते ने पंडित मालविया रोड पर अतिक्रमण की हुई ज़मीन पर बनाई गई साइकिल की दुकान पर कार्रवाई की और दुकान को हटा दिया. इस दुकान के चलते यहां पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है. मनपा दस्ते ने एक दर्जन से अधिक साइकिल जब्त कीं. एक अन्य मामले में मनपा टीम के सदस्यों ने अजनी मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास सड़क के दोनों ओर की संरचनाओं/स्टॉलों को हटा दिया.दस्ते ने दो ट्रकों में लादकर सामग्री जब्त की. तीसरे मामले में दस्ते ने मदन शालिक वर्मा द्वारा बनाए गए ढांचे को तोड़ दिया.गांधीबाग ज़ोन के अंतर्गत लोधीपुरा इलाके में सड़क चौड़ीकरण के कार्य में इस अतिक्रमण के चलते रुकावटें आ रही थी. अतिक्रमणकारियों ने मनपा दल के सदस्यों के साथ कल गाली-गलौज और मारपीट की थी. इसलिए गणेशपेठ थाने से एनएमसी दस्ते की मदद के लिए पुलिसकर्मियों को आना पड़ा.पुलिस ने अतिक्रमण हटाने पर विरोध करने वालों में से दो लोगों को हिरासत में लिया है. मनपा की टीम ने अतिक्रमण की हुई ज़मीन पर निर्माण किए हुए एक घर को भी जेसीबी के ज़रिए तोड़ दिया. दस्ते ने गोकुलपेठ बाजार में दुकानें व स्टॉल व फिर गोकुलपेठ से शंकर नगर तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया. यह कार्रवाई उपायुक्त (अतिक्रमण) अशोक पाटिल और निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *