नई दिल्ली. एविएशन रेगुलेटर (डीजीसीए) ने गुरुवार को कहा कि भारत ओमिक्रॉन वेरिएंट से पैदा हो रहे खतरे के मद्देनजर शेड्यूल इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक जारी रहेगा. एविएशन रेगुलेटर ने एक बयान में कहा कि पहले के आदेश में आंशिक बदलाव करते हुए भारत से आने-जाने वाली इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों के निलंबन को 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया गया है.हालांकि, ये प्रतिबंध इंटरनेशनल ऑल-कार्गो ऑपरेशन और रेगुलेटर की तरफ से स्पेशल अप्रूव उड़ानों पर लागू नहीं होंगे.मामले के आधार पर चुनिंदा रूट पर इंटरनेशनल शेड्यूल उड़ानों की भी अनुमति दी जा सकती है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu