दो नाबालिग साथियों ने भी की मदद
एमआईडीसी थाने की घटना, आरोपी गिरफ्तार
नागपुर में एक़ दफा फिर से हत्याओं का दौर प्रारंभ हो गया है. लगातार दूसरे दिन शहर में हत्या की घटना दर्ज की गई है. पिछले साल हुए विवाद का बदला लेने के लिए कल रात में एक युवक की हत्या कर दी गई. आश्चर्य की बात यह है कि इस घटना में दो नाबालिग बच्चों ने भी मदद की. एमआईडीसी पुलिस थाने की सीमा में यह घटना घटी. भीमनगर निवासी 24 वर्षीय बादल भाऊराव निंबर्ते मृतक का नाम है.
पिछले साल भीमनगर निवासी 19 वर्षीय राज अनिल पाटिल के साथ बादल का विवाद हुआ था. बताया जाता है कि इसके बाद से राज बादल से बदला लेने का विचार कर रहा था. 8 जून को रात साढ़े 10 बजे के आसपास राज ने बादल को फोन कर सावित्रीबाई फुले आंगनवाड़ी के सामने मिलने के लिए बुलाया.
बादल के वहां पहुंचने पर राज ने पुराने विवाद का जिक्र किया. वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. बादल ने उसे ऐसा करने से रोका, मगर राज ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ बादल से मारपीट शुरू कर दी. उसने अचानक बादल पर चाकू से वार कर दिया. साथ ही लोहे की रॉड से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. उसके बाद बादल को जख्मी अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गया.
इस घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई. बादल को दवाखाना ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पिता भाऊराव की शिकायत पर राज के विरोध में एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रात को ही राज को गिरफ्तार कर लिया. उसके दोनों नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया गया है.