नागपुर। झूठी खबरें प्रकाशित कर बदनामी करने का डर दिखाकर 15 लाख की फिरौती मांगने वाले और 50 हजार रुपये स्वीकार करने के बाद बाकी राशि के लिए धमकी देने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ अंबाझरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपियों में प्रवीण भारत वाघ (महावीर कॉलोनी, शिवनंदनपुर, सूरजपुर, छत्तीसगढ़), सूरजलाल रवि (पिलीशिव, मेन रोड, संरजपुर, छत्तीसगढ़) और नरेंद्र जेन (मेन रोड विश्रामपुर, सूरजपुर, छत्तीसगढ़) शामिल हैं.
अंबाझरी पुलिस थाने की सीमा में 18, सप्तक प्लाज़ा, नॉर्थ अंबाझरी शिवाजीनगर में सप्तश्री मानव नाहा (44) का देवासु सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कार्यालय है. वे कंपनी के व्यवस्थापकीय संचालक (एमडी) हैं. अगस्त से सितंबर 2023 के दौरान आरोपी प्रवीण ने उनके कार्यालय में जाकर 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. साथ ही फिरौती नहीं देने पर आरोपी सूरज व नरेंद्र की सहायता से बदनामी करने की धमकी दी.
घबराए सप्तश्री ने आरोपी प्रवीण को 50 हजार रुपये दे भी दिए. सप्तश्री के ध्यान में आया कि आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता का आभास कराकर लोगों को डराकर पैसे वसूल करते हैं. इसके बाद सप्तश्री ने फिरौती की बाकी राशि देने से मना कर दिया.
इसके चलते आरोपियों ने ‘नई दुनिया’ नामक अखबार में सप्तश्री की कंपनी के विरुद्ध झूठी खबरें प्रकाशित कर फिरौती की मांग की. फिरौती नहीं देने पर फिर से बदनामी करने वाली खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी. इस मामले में सप्तश्री द्वारा की गई शिकायत के बाद अंबाझरी थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.