नागपुर। सदर पुलिस थाना अंतर्गत धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने एक किराणा व्यवसायी को लीज पर सस्ती कीमत में जमीन दिलवाने के नाम पर करीब 1.06 करोड़ रुपए का चूना लगा दिय।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी गड्डीगोदाम गोल बाजार, सदर निवासी किराना व्यवसायी संजय सुखदेव गुप्ता (54) बताए गए हैं। आरोपियों में गोपाल भगवान गायकवाड़ (37) राहटे कॉलोनी, दर्डा गली निवासी, राहुल हरिश्चंद्र बालबुधे (36) प्लॉट नंबर 14, तिरुपति नगर, कोराड़ी रोड मानकापुर निवासी, निलेश सूर्यभान चांभारे (42) गजानन सोसायटी, वाड़ी, रूपेश महादेव थुटे (38) खरबी, वाठोड़ा निवासी, गोविंद रामाजी वाघमारे (51) पांचपावली निवासी का समावेश है।
आरोपियों ने मिलीभगत कर शहर के अलग-अलग भागों में स्थित जमीन को लीज पर कम कीमत में दिलाने के बहाने करीब 1.06 करोड़ रुपये की ठगी की थी। 9 नवंबर 2020 से 5 जुलाई 2022 के दरमियान यह धोखाधड़ी हुई। संजय गुप्ता आरोपी गोपाल गायकवाड़ को पहचानते थे। लिहाजा उसी के जरिए उसकी पहचान अन्य आरोपियों से हुई थी।
आरोपियों ने तब मौजा चिखली देवस्थान, कलमना स्थित 84 आर की 2 एकड़ जमीन, मौजा बाबुलखेड़ा, नरेंद्र नगर में 6600 स्क्वायर फुट जमीन, मौजा जरीपटका नेल्सन चौक छावनी में 19,200 स्क्वायर फुट की जमीन दिखाई थी। उसको लीज पर देने के बदले में टैक्स के नाम पर, स्टांप पेपर, चालान बनवाने के नाम पर अलग-अलग बहाने से संजय गुप्ता को नजूल विभाग की स्टांप और जाली हस्ताक्षर किए हुए आदेश तैयार कर दिए और इसके बदले में उससे करीब 1,06,31,725 रुपये भी लिए।
पैसे देने के बावजूद भी जब फरियादी को कोई जमीन नहीं मिली तब उसे धोखाधड़ी होने की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।