कोराडी मार्ग स्थित सरकारी मनोरोग अस्पताल में रविवार सुबह एक मनोरोगी पेड़ पर चढ़ गया। जिसके बाद मनोरोग अस्पताल प्रशासन ने पुलिस और मनपा के अग्निशमन विभाग को सूचित किया।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने हाइड्रोलिक सीढ़ी के सहारे मानसिक रोगी को पेड़ से नीचे उतारने की काफी देर तक कोशिश की। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके।दमकलकर्मी काफी देर तक उसको नीचे उतारने की कोशिश लगी रही। इस दौरान पेड़ के पास तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। मनोरोगी पेड़ पर कैसे चढ़ गया? किसी ने उसे रोका क्यों नहीं, क्या सुरक्षा गार्ड का ध्यान नहीं था? ऐसे कई सवाल इस मौके पर उठ रहे थे।