नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की. पीएम ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए. इस दौरान बच्चों के साथ उनके माता-पिता और संबंधित जिलों के डीएम भी मौजूद रहे. इस साल कुल 29 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 के लिए चुना गया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 32 था. बच्चों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आप सबको इन पुरस्कारों के लिए बधाई. आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे भी है. मैं देश की सभी बेटियों को भी बधाई देता हूं. शुभकामनाएं देता हूं. आपके माता-पिता और टीचर्स को भी विशेष बधाई.’ मोदी ने बच्चों से कहा, ‘पुरस्कारों के साथ आपको जिम्मेदारी भी मिली है. हर किसी की आपसे अपेक्षा भी बढ़ गई है. आपको दबाव नहीं लेना है. इनसे प्रेरणा लेनी है. आजादी की लड़ाई में वीर बाला कनकलता बरुआ, खुदीराम बोस जैसे वीरों का ऐसा इतिहास है जो हमें गर्व से भर देता है.’
मेडल के साथ दी जाती है एक लाख रुपये की राशि
भारत सरकार इन पुरस्कार के तहत नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक मेडल, एक लाख रुपये कैश और सर्टिफिकेट दिया गया. पिछले साल के बाल पुरस्कार विजेता, जिन्हें कोविड -19 महामारी के कारण समारोह को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने के बाद सर्टिफिकेट नहीं मिल सका, उन्हें भी इस बार डिजिटल सर्टिफिकेट दिया गया है.