नागपुर. आने वाले समय में विधान भवन परिसर का विस्तार किया जायेगा. विधानमंडल क्षेत्र में एक सेंट्रल हॉल की नितांत आवश्यकता है. लेकिन विस्तार की गुंजाइश खत्म होती जा रही है. भविष्य में विस्तार के लिए शासकीय मुद्रण कार्यालय की साइट नागपुर के साथ-साथ विधानमंडल के सामने एन.कुमार बिल्डर की निजी बिल्डिंग की जगह फाइनल हो गई है.
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया कि नागपुर में शीतकालीन सत्र में इस संबंध में प्रक्रिया और अधिक गतिशील होगी. जिलाधिकारी डाॅ.विपिन इटनकर से इस बारे में चर्चा की गई है. उनसे रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसलिए विधानमंडल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है.
इस संबंध में जिलाधिकारी डाॅ.इटनकर से संपर्क कर गवर्नमेंट प्रेस का प्रस्ताव भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में राजस्व एवं श्रम सचिव के साथ-साथ मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है. एन. कुमार के निजी भवन के अधिग्रहण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भू-अर्जन पदाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि अनुपूरक मांगों में प्रावधान होने से इसमें और तेजी आएगी. मुंबई में आयोजित मानसून सत्र के दौरान विधायकों के आचरण को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि विधायकों के आचरण के नियम तय करने के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है.
विधायकों के आचरण से संबंधित एक नियमावली प्रकाशित की गयी है. यह सभी विधायकों को दे दिया गया है. इसके अलावा नार्वेकर ने कहा कि व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ नियमित प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा.