कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में बेहद कम वक्त में ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 22 नवंबर को जन्में कार्तिक ने बुधवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपनी परफेक्ट कॉमेडी और दमदार एक्टिंग से अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बटोर रखी है. आज उनके जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उन्होंने इंडस्ट्री को कितनी हिट फिल्मों से नवाजा है.
हैंडसम हंक कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ताल्लुक रखते हैं. अपने 12 सालों के एक्टिंग करियर में कार्तिक ने तमाम हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने डेब्यू से ही लोगों को हिलाकर रख दिया था. लगातार ऑडिशन देने के बाद अचानक उन्हें प्यार का पंचनामा के लिए सेलेक्ट कर लिया गया. मॉडलिंग से एक्टिंग का सफर तय करने वाले कार्तिक ने इसके बाद एक और हिट फिल्म दी जिसका नाम था सोनू के टीटू की स्वीटी. बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अच्छी पकड़ बनाई है.
1- प्यार का पंचनामा इस फिल्म ने कुल 9 करोड़ का बिजनेस किया था. यही वो फिल्म थी जिसके बाद एक्टर लोगों के बीच पॉपुलर हुए थे.
2- आकाशवाणी उनकी दूसरी फिल्म थी. हालांकि, इस फिल्म ने ज्यादा कमाई नहीं की लेकिन धीरे धीरे वो एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ने लगे.इसने 2 करोड़ का ही आंकड़ा पार किया था.
3- कांची- ये भी कार्तिक की फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. इसने कुल 3.90 का बिजनेस किया था.
4- इसके बाद आई प्यार का पंचनामा 2 जो सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म ने 64 करोड़ रुपए का कुल बिजनेस किया था.
5- गेस्ट इन लंदन, ये फिल्म भी एक्टर की फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. जिसने 10.64 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था.
6- सोनू के टीटू की स्वीटी- इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी जिसने 108.95 का आंकड़ा पार कर लिया था.
7- इसके अलावा लुका छुपी, पति पत्नी और वो, भूल भुलैया 2 और सत्यप्रेम की कथा कार्तिक की हिट फिल्मों में से एक रही थीं.