सक्करदरा पुलिस थाना अंतर्गत एक दुकान के लॉकर से चोरों ने 2 लाख नकदी उड़ा लिये. इस मामले में दुकान मालिक ने सक्करदरा पुलिस थाने में शिकायत की है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे ले-आउट, छोटा ताजबाग निवासी विवेक बनोडे (23) की रघुजीनगर चांदनी बार के बगल में सपना टेक्सटाइल्स नामक कपड़े की दुकान है. रविवार, 12 नवंबर की शाम 7.30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये. अगले दिन सोमवार, 13 नवंबर को सुबह 10.30 बजे जब उन्होंने दुकान खोला तो लोहे का लॉकर टूटा हुआ था, जिसमें से 2 लाख नकदी गायब थे.
अज्ञात आरोपियों ने आधी रात 2 से 2.45 बजे के बीच उनकी दुकान की बालकनी की ग्रिल तोड़कर दो लाख रुपए नकद चुरा लिए. बनोडे की शिकायत पर सक्करदरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.