नई दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,82,970 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,79,01,241 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रॉन’ स्वरूप के 8,961 मामले भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है. देश में 232 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है. पिछले साल 31 मई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,95,520 थी. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 44,952 की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, 441 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.88 प्रतिशत हो गई है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu