नागपुर। पिछले 24 घंटों में शहर में हुए दो एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें से नरेंद्रनगर पुलिया के नीचे एक ट्रक चालक ने दोपहिया वाहन पर सवार युवक को कुचल दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरी दुर्घटना डब्ल्यूसीएल क्वार्टर के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक पर सवार 2 युवक इलेक्ट्रिक पोल से भिड़ गए. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया.
बेलतरोड़ी पुलिस थाना अंतर्गत नरेंद्रनगर पुलिया के नीचे एक ट्रक चालक ने दोपहिया वाहन पर सवार युवक को कुचल दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक मंगलमूर्ति कालोनी, वानाडोंगरी निवासी दीपक शांताराम पाटिल (25) है. पुलिस ने दीपक के दोस्त सीआरपीएफ क्वार्टर निवासी शिवम पांडे (24) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
दीपक, शिवम और ओमकारनगर निवासी प्रियेश मिश्रा (24) कॉलेज में साथ पढ़ते थे. शिवम बंगलुरु में जॉब करता है. वह छुट्टी में नागपुर आया था. रविवार की रात तीनों दोस्तों ने साथ मिलकर भोजन करने का प्लान बनाया. वर्धा रोड पर एक रेस्टारेंट में खाना खाने गए. शिवम होटल से अपने घर की ओर निकल गया, जबकि दीपक अपनी बाइक क्र. एम.एच.40-बी.जी.9354 पर प्रियेश को छोड़ने उसके घर ओमकारनगर गया. प्रियेश को घर छोड़कर वापस लौटते समय नरेंद्रनगर पुलिया के नीचे ट्रक क्र. एम.एच.40-ए.के.5535 के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया.
स्थानीय नागरिकों ने दीपक के मोबाइल से शिवम को घटना की जानकारी दी. शिवम और प्रियेश मौके पर पहुंचे तो पुलिस दीपक को मेडिकल अस्पताल ले जा चुकी थी. वहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है.