लखनऊ। लखनऊ में बड़ी वारदात हो गई है। यहां दरवाजा लेट खोलने पर कपड़ा कारोबारी ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति फ्लैट अंदर से बंद कर खिड़की से कूद गया। इस दौरान उसके सिर में चोट लग गई। वह अभी एजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। कॉलोनी के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कारोबारी के बेटे ने ही दरवाजा खोला।
इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरी वारदात महानगर के पेपर मिल कॉलोनी के अलाया अपार्टमेंट की है। अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर कारोबारी आदित्य कपूर का परिवार रहता है। आदित्य की लखनऊ के पॉश इलाके अमीनाबाद में जापान स्टोर नामक कपड़े का शोरूम है।
खून से लथपथ पत्नी डाइनिंग टेबल के पास पड़ी रही
रात करीब 12.30 बजे आदित्य कपूर अपने घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाने के लिए घंटी बजाई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इससे आदित्य भड़क गया। पत्नी ने जब दरवाजा खोला, तो उनका पत्नी से विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में दोनों के बीच तेज बहस होने लगी। इसके बाद किचन में रखे चाकू से आदित्य ने बच्चों के सामने ही पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
खून से लथपथ पत्नी शिवानी डाइनिंग टेबल के पास पड़ी रही। खून ज्यादा बहने की वजह से पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद वह घबरा गया। फिर खुदकुशी करने के लिए पहली मंजिल की खिड़की से कूद गया। कारोबारी के कूदने की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग आ गए। कॉलोनी वालों ने देखा तो कारोबारी भाग रहा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिर रात में करीब 3 बजे पुलिस पहुंची।
इसके बाद पुलिस ने कारोबारी के घर के दरवाजा खटखटाया, तो उसके बड़े बटे ने दरवाजा खोला। पुलिस अंदर गई, तो देखा कारोबारी की पत्नी का ब्लड बिखरा हुआ था। महिला की लाश टेबल पर पड़ी थी। पुलिस ने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि पापा मम्मी को मारकर खिड़की से कूद गए। फिलहाल पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
इधर, कारोबारी किसी तरह से ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। इस दौरान उसने एक रिश्तेदार को फोन करके घटना के बारे में पता। इसके बाद रिश्तेदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
14 साल पहले हुई थी शादी
शिवानी और आदित्य की शादी 14 साल पहले यानी 2009 में हुई थी। दोनों को एक बेटा शुभम (13) और बेटी पहल (12) है। महिला के पिता दिलीप राजाजीपुरम में रहते हैं। आरोपी की मां कविता कपूर और पिता हरि नारायण कपूर अमीनाबाद में रहते हैं। 6 महीने पहले ही ससुराल के लोगों ने आदित्य को अलाया अपार्टमेंट में शिफ्ट कराया था।