नई दिल्ली। बिग बॉस विजेता और यू ट्यूबर एल्विश यादव ने नोएडा रेव पार्टी में सफाई दी है। एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्य नाथ से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं उनमें एक प्रतिशत सच्चाई नहीं है। अगर मैं इस मामले में एक प्रतिशत भी शामिल पाया गया तो मैं पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हूं। ये सारे इल्जाम फेक हैं। मीडिया में मेरे खिलाफ खबरें चल रही हैं कि एल्विश यादव गिरफ्तार हो गए हंै। इन बातों में सच्चाई नहीं है।
सभी आरोप फेक
उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘हां जी गाइज, मैं हूं आपका एल्विश यादव। मैं सुबह उठा और मैंने देखा कि कैसी-कैसी न्यूज फैली हुई है मेरे खिलाफ। मीडिया में न्यूज फैली है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए। मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं, एक पर्सेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है।
सीएम योगी से लगाई गुहार
इतना ही नहीं एल्विश ने आगे कहा कि मैं यूपी पुलिस का सहयोग करने को पूरी तरह तैयार हूं। मैं पुलिस, प्रशासन और सीएम योगी जी से निवेदन करता हूं कि अगर इन सब में मैं एक परसेंट भी शामिल पाया गया तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। एल्विश यादव ने मीडिया से कहा कि जब तक आपको ठोस सबूत ना मिल जाए प्लीज मेरा नाम खराब ना करें। अगर आरोप साबित हुए तो मैं पूरी जिम्मेदारी लूंगा। मेरा इन आरोपों से कोई लेना-देना नहीं है। ये सभी आरोप फेक हैं।
क्या है मामला
नोएडा के फार्म हाउस में होने वाली रेव पार्टी में एल्विश यादव का नाम सामने आया है। आरोप है कि इन पार्टियों में जहरीले सांपों, सांपों के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था। इसके साथ ही इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था। आरोप है कि एल्विश यादव इन पार्टियों के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करवाते थे। वे इस तरह की पार्टी में शामिल होते थे, जहां विदेशी लड़कियां शामिल होती थीं। इस रेव पार्टी की खुलासा पुलिस ने स्टिंग आॅपरेशन के बाद किया है।
राम बदन सिंह का बयान आया सामने
रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन अधिकारी गौरव गुप्ता ने एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि उन्होंने सांपों का इंतजाम करने के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया था। इसके बाद एल्विश ने उन्हें राहुल यादव का नाम बताया था। इसके बाद उन्होंने राहुल संपर्क करके उसे बुलाया। बातचीत में पता चला कि रेव पार्टी में सांपों का इस्तेमाल होता है। वन विभाग की टीम और पुलिस टीम भी गई थी। मामले में 6 लोग नामजद हैं, जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 9 सांप बरामद किए गए हैं।