नागपुर। काम की तलाश में मालेगांव गये राजस्थान के युवक ने एक मिठाई की दुकान में काम किया, परंतु काम करने के बावजूद मालिक ने उसे वेतन नहीं दिया। जिसके बाद युवक अपने मामा के घर रायपुर पहुंचा। लेकिन उसमें उसके पास बचे रुपए भी खत्म हो गये. राजस्थान जाने के लिए सारे पैसे खत्म हो गए।
इसके बाद फुटाला परिसर से युवक ने एक बुलेट गाड़ी चुरा ली। वह इस गाड़ी को ठिकाने लगाने ही वाला था कि अंबाझरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। आरोपी का नाम राजस्थान निवासी रमेश बाबुलाल बिश्नोई है। उसका मामा रायपुर, छग में रहता है।
जानकारी के अनुसार, 2 दिन पहले न्यू फुटाला परिसर निवासी विट्ठल चालवनकर (52) की महंगी बुलेट बाइक घर के सामने से किसी ने चोरी कर ली। मामला दर्ज होते ही अंबाझरी पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और खबरियों की मदद से पुलिस रमेश तक पहुंची। हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने चोरी की कबूली दी।
उसने बताया कि वह पहले मालेगांव में एक मिठाई की दुकान में काम करता था. लेकिन दूकान के मालिक ने उसे वेतन नहीं दिया. एसे में वह दोबारा रायपुर अपने मामा के यहां आ गया. उसने यहां अपने मामा से 800 रुपये लिये और राजस्थान घर जाने के लिए रवाना हुआ. लेकिन नागपुर आने तक सारे पैसे खर्च हो गये. घर जाने के लिए पैसों की जरूरत के चलते ही रमेश ने फुटाला परिसर से बाइक चोरी कर ली। लेकिन इससे पहले कि वह चोरी की बाइक को ठिकाने लगा पाता, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।