नागपुर। खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताकर रेलवे अधिकारी को धमकाकर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाले ठग को सीबीआई की टीम ने गुरुवार को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया था, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 6 नवंबर तक सीबीआई कस्टडी रिमांड में भेजा है. पकड़ा गया आरोपी सादिक कुरैशी है।
उसके खिलाफ सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ विभागीय मैकेनिकल इंजीनियर संदीपकुमार वर्मा की शिकायत पर धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। वर्मा की शिकायत के अनुसार सादिक खुद को सीबीआई नागपुर ब्रांच का मुखिया और डीआईजी सलीम खान का पीए बताता था। उसने वर्मा से संपर्क कर कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कुछ शिकायतें सीबीआई ऑफिस में प्रलंबित हैं।
इन शिकायतों का निपटारा करने और उन पर कोई एक्शन नहीं लेने की एवज में 20 लाख रुपये की मांग की। वर्मा ने उसके बारे में पता लगाया और खान से संपर्क कर शिकायत की। वेरिफिकेशन में उनकी शिकायत सही पाई गई। सीबीआई की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई. सादिक द्वारा संपर्क किए जाने पर वर्मा ने उसे मिलने बुलाया। पहली किस्त के तौर पर सादिक ने वर्मा से 1 लाख रुपये लिए और सीबीआई टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
कई सरकारी अधिकारियों का भी धमकाने का अनुमान
मामला दर्ज करने के साथ ही सीबीआई ने सादिक के घर की तलाशी शुरू कर दी है। अनुमान है कि इस तरह सादिक ने अन्य केंद्रीय संस्थानों में काम करने वाले सरकारी अधिकारियों को भी धमकाया है।