तहसील पुलिस थाना अंतर्गत गोपनीय जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। जब इस छापामार कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े आरोपियों के पास से डकैती में इस्तेमाल होने वाले साहित्य को भी बरामद किया गया है।
तहसील पुलिस की टीम अपने थाना परिसर में रात के समय गस्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली की कुछ लोग अंधेरे में भानखेड़ा स्थित रेलवे पटरी के पास जमा हुए हैं और किसी बड़ी डकैती की योजना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस ने घेरा डालकर छापा मार कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों सुरेंद्र उर्फ कल्लू लीलाधर होले (20) टिमकी, सक्षम परमानंद मोंदेकर (22) गोलीबार चौक और काशिफ उर्फ सलमान अंसारी (30) भानखेड़ा निवासी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
हालांकि इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उनका एक साथी शेख हुसैन उर्फ राजा मौके से फरार हो गया। आरोपियों के पास एक दो पहिया वाहन, सत्तूर, तलवार, मिर्ची पाउडर और नायलॉन की रस्सी भी जब्त की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और इससे पहले कि वह डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।