धंतोली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति को घातक हथियार के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी प्रकाश हौसोजी किरनाके (52),चूना भट्टी, अजनी निवासी बताया गया। बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे के दरमियान धंतोली पुलिस की टीम अपने थाना परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी इस दौरान चूना भट्टी, हनुमान मंदिर के पास उन्हें आरोपी हाथ में लोहे का कोयता लेकर घूमते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने घेरा डाल कर उसे ग्रिफ्तार किया है और उसके पास लोहे का कोयता भी जब्त किया है। अवैध हथियार लेकर घूमने के चलते उसके खिलाफ धंतोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।