बेलतरोडी पुलिस थाने के मस्के लेआउट में किराए से रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारण के चलते फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम प्रणय पुंडलिक गलांडे (22) मंगलूर तहसील समुद्रपुर निवासी है। घटना बुधवार रात करीब 11.30 बजे के दरमियान हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रणय मस्के ले आउट में पांडुरंग कोहली नामक व्यक्ति के घर में किराए से रहा था। उसके घर के स्लैब से इलेक्ट्रिक वायर की सहायता से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने फरियादी गौरव मोहन ईखार (22) वड़गांव, रालेगांव, यवतमाल निवासी की सूचना पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।