नागपुर। वाठोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत खरबी परिसर में बुधवार रात मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसियों ने मिलकर एक व्यक्ति की गैरकानूनी रूप से भीड़ जमा कर जमकर पिटाई कर दी। घायल का नाम साईंबाबा नगर, दत्त मंदिर, खरबी निवासी राहुल कांबली (26)है।
बताया जा रहा है कि राहुल अपराधिक प्रवित्ति का है और उसे शराब पीने की भी लत है। बुधवार रात हुई घटना से पहले राहुल शराब के नशे में परिसर में गाली गलौच कर रहा था, और इसके चलते ही उसके पड़ोसी आहत हो गए थे। पुलिस ने फरियादी प्राची राहुल कॉबली (23) की शिकायत पर हत्या के प्रयास और गैर कानूनी रूप से भीड़ जमा करने जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज का चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके अन्य साथियों के भी तलाश कर रही है। आरोपियों में अंकित सुधाकर घोंगे (25), साईंबाबा नगर, खरबी, कृष्णा तुलसीराम गुजर (35), कृष्णा विट्ठलराव उइके (32) और सुधाकर घोंगे व उनके 2 अन्य का समावेश है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9 बजे के दरमियान राहुल का 3 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तब राहुल उसे बुलाने के लिए घर के बाहर आकर आवाज दे रहा था। इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाला अंकित घोंगे नामक आरोपी को ‘नागो-नागो’ की आवाज सुनाई दी। उसे लगा कि राहुल उसे ही आवाज दे रहा है।
दरअसल इससे पहले राहुल ने शराबी कर बस्ती में गाली गलौज की थी। वह अपराधिक प्रवृत्ति का भी है। अक्सर शराब पीकर बस्ती में हंगामा करता है। इसके चलते भी पड़ोसी उसके इस व्यवहार से आहत थे। तब चारों पड़ोसियों ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर हाथ मुक्की, डंडे, ईट और लोहे की पाइप से राहुल पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
राहुल के परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी रूप से भीड़ जमा करने और जानलेवा हमला करने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके अन्य साथियों के तलाश कर रही है।