नागपुर। कलमेश्वर पुलिस थाना अंतर्गत आष्टी स्थित भारतीय विद्या मंदिर (भवन्स) में कक्षा तीसरी के छात्र की स्कूल परिसर में खुले चेंबर में गिरने से मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 1.15 बजे के करीब भवन्स स्कूल के कुछ छात्र लंच ब्रेक के चलते लॉन में फुटबॉल खेल रहे थे। उसी दौरान खेलते-खेलते कक्षा तीसरी का छात्र सारंग नागपुरे (9) लॉन से सटे चेंबर में गिर गया। इससे उसके सिर में जबर्दस्त मार लगा। इस घटना को देखते ही अन्य छात्रों ने मदद के लिए आवाज लगाई।इससे स्कूल के स्टाफ ने वहां आकर सारंग को चेंबर से तुरंत बाहर निकाला और उसे तत्काल कार से समीप के येरला स्थित सेंट जोसेफ अस्पताल ले गये। वहां प्राथमिक उपचार कर उसे तत्काल नागपुर के एलिक्सेस अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई. नागपुर के जयताला रोड निवासी छात्र सारंग की स्कूल में हुई घटना में मृत्यु होने की खबर मिलते ही स्कूल में मातम छा गया. कलमेश्वर पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है।
सिर पर गिरा था चेंबर का ढक्कन
उधर, स्कूल की ओर से जारी एक पत्र में बताया गया कि दोपहर में कुछ बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते बॉल चेंबर में गिर गया. इस पर बॉल निकालने सारंग वहां पर गया. वहां पर किसी कारणवश चेंबर का ढक्कन निकालकर साइड में रखा हुआ था. जैसे ही सारंग बॉल निकालने चेंबर की ओर झुका तो चेम्बर का ढक्कन उसके सिर के पिछले हिस्से पर गिर गया था।
स्कूल प्रशासन पर आरोप
सारंग के परिवार ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्होंने अपना बच्चा खोया है। जब बच्चे मैदान पर खेल रहे थे तब वहां पर कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। खोदे गए गड्ढे से बचने के कोई उपाय भी नहीं किए गये थे। बच्चे के उपचार में भी विलंब किया गया गया।