जरीपटका पुलिस थाने के स्नेहदीप कॉलोनी झूलेलाल पार्क के पास रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारण के चलते अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक बॉबी गुरुबक्ष सिंह ततले (23) प्लॉट नंबर 30, स्नेहदीप कॉलोनी झूलेलाल पार्क के पास निवासी बताया गया है.
यह घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे के दरमियान हुई. बॉबी ने अपने घर में ही दुपट्टे की सहायता से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। परिजन उसे फांसी के फंदे से नीचे उतार कर एलेक्सिस अस्पताल भी लेकर गए थे, जहां जांच के बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित किया।
पुलिस ने सनी गुरबक्ष सिंह ततले (25) की सूचना पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।