दुपहिया वाहन बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स पर देकर दुपहिया वाहन दिखाने जाना एक महिला को उस समय महंगा पड़ गया, जब अज्ञात आरोपी टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने महिला का दुपहिया वाहन लेकर फरार हो गया। यह घटना नंदनवन पुलिस थाने के केडीके कॉलेज के पास हुई। फरियादी पारुल लिखीराम सोनी (27) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारुल सोनी ने अपनी दुपहिया केटीएम ड्यूक गाड़ी क्रमांक एम.एच.49 बी.वाय 5313 को बेचने के लिए ओएलएक्स पर 22 अक्तूबर 2023 को एक विज्ञापन दिया था। इसी विज्ञापन को देखकर मोबाइल क्रमांक 8788798563 के आरोपी ने फरियादी से संपर्क किया और गाड़ी खरीदने की हामी भरी। इसके लिए आरोपी ने पारुल को केडीके कॉलेज के सामने सड़क पर बुलाया।
ये अज्ञात युवक गाड़ी का ट्रायल लेने के बहाने फरियादी से गाड़ी लेकर गया पर वापस नहीं लौटा। इस घटना की शिकायत महिला ने पुलिस से की है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है।