पांचपावली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त जानकारी के बाद कमाल टॉकिज के पास एक बिना नंबर की पल्सर गाड़ी पर घूमते हुए एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी विक्की उर्फ बिटटू योगेश डहेरिया (22) इंदिरा मातानगर, यशोधरा नगर निवासी का समावेश है।सोमवार रात करीब 8:55 बजे के दौरान सामने से बिना नंबर की एक पल्सर गाड़ी पर जाते हुए युवक को कमाल टॉकिज के पास पुलिस को दिखाई दिया, जिसे रोक कर जब गाड़ी के कागजात के बारे में पूछताछ की गई तब यह गाड़ी पारडी परिसर से चोरी होने की जानकारी मिली। युवक की तलाशी लेने के बाद उसके पास एक चाकू भी मिला।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने इस गाड़ी को पारड़ी परिसर से चोरी किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार लेकर के चलते मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।