कोतवाली थाना क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग छात्र ने मां के वियोग में आत्महत्या कर ली. मृतक शिवाजीनगर निवासी आर्यन संजय राउत (19) बताया गया है.आर्यन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में शिक्षा ले रहा था. पिता संजय ड्राइवर है. मां का 1 वर्ष पहले निधन हो गया है. बताया जाता है कि आर्यन अपनी मां की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहा था और लगातार तनाव में रहता था. दिवाली के बाद उसकी परीक्षा भी थी. पिता ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया.मंगलवार को आर्यन ने अपने घर के हॉल में सीलिंग फैन से चादर बांधकर फांसी लगा ली. शाम 6.15 बजे के दौरान संजय काम से घर लौटे तो आर्यन फंदे पर लटका दिखाई दिया. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पहले पत्नी की मौत और अब बेटे की आत्महत्या से संजय को गहरा सदमा पहुंचा है. घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।