एमआईडीसी पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान वानाडोंगरी गैस गोदाम के पास एक एक्टिवा पर सवार दो युवकों को घातक हथियार के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तुषार गणेश पेंदाम (22) प्लॉट नंबर 502, गोंड मोहल्ला, सदर और परीक्षित प्रकाश मर्सकोल्हे (24) मानवता नगर, टीवी टावर निवासी का समावेश है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमआईडीसी पुलिस की टीम अपने थाना परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान ये दोनों युवक पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने लगे। इसके बाद पीछा कर पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया। एक युवक की तलाशी लेने के बाद उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने एक्टिवा क्रमांक एम एच 40 सी.जे. 6776 सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियार लेकर घूमने के चलते उनके खिलाफ एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।