नागपुर शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने में सबसे ज्यादा जिम्मेदार आॅटो और ई रिक्शा चालक हंै. आॅटो चालक जहां मन चाहे आॅटो लगाकर खड़े हो जाते हैं. क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाते हंै. इसीलिए मंगलवार को ट्राफिक विभाग के सदर जोन द्वारा अलग-अलग स्थानों पर विशेष मुहिम चलाकर 57 आॅटो रिक्शा जब्त किए गए.
इंस्पेक्टर प्रशांत अन्नछत्रे ने बताया कि आॅटो चालकों की मनमानी काफी बढ़ गई थी. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी रिक्शा चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इसीलिए सभी बीट के अधिकारी और कर्मचारियों को विशेष तौर पर आॅटो चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. कहीं ओवरसीट तो कहीं बैच और यूनीफार्म नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पुलिस वैसे भी आॅटो चालकों पर चालान कार्रवाई करती है. इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. इसीलिए पुलिस ने सभी 57 आॅटो जब्त कर लिए हैं. पुलिस नियम तोड़ने वाले इन आॅटो चालकों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई करने वाली है.