गिट्टीखदान थाना अंतर्गत एक सनकी युवक ने किशोरी के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसे देख लेने की धमकी भी दी. पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी तो आरोपी उसके घर के सामने पहुंच गया. चाकू दिखाकर परिजनों को धमकाने लगा. पुलिस ने 17 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी गिट्टीखदान निवासी राहुल आशिक पंचेश्वर (20) को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया है.
सोमवार की दोपहर पीड़िता कम्प्प्यूटर क्लास जा रही थी. रास्ते में राहुल ने उसका दुपट्टा खींचकर अश्लील हरकत की. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गालीगलौज कर देख लेने की धमकी दी. क्लास से घर जाने के बाद पीड़िता ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी.
परिजन पुलिस में शिकायत करने का मन बना ही रहे थे कि शाम 6 बजे के दौरान राहुल उनके घर के सामने पहुंच गया. चाकू निकालकर परिजनों को भी मारने की धमकी दी. गिट्टीखदान पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर राहुल को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।