कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत एक अपराधी ने सत्तूर दिखाकर एक व्यक्ति को लूटने का प्रयास किया. किसी तरह पीड़ित व्यक्ति बचकर भाग निकला और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी नवाबपुरा निवासी कुशल उर्फ इंगा दत्तात्रय शेंडे (30) बताया गया है. पुलिस ने परिसर में रहने वाले विजयसिंह दीक्षित (59) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
सोमवार को विजय भोजन करने के बाद घर के सामने खड़े थे. इसी दौरान परिसर में रहने वाला कुशल उनके पास आया. गर्दन पर सत्तूर लगाकर जान से मारने की धमकी दी. चेन और अंगूठी उतारकर देने को कहा. विजय ने अंगूठी निकालने का नाटक किया और वहां से भाग निकला. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कुशल को गिरफ्तार कर लिया.