भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर नगर निगम के केंद्रीय कार्यालय छत्रपति शिवाजी महाराज नवीन प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्व. नगर निगम की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल और इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अति. आयुक्त डॉ. सुनील लहने ने दर्शकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई.
मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड, उपायुक्त निर्भय जैन, रवीन्द्र भेलावे, सुरेश बगले, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी सदाशिव शेलके, सिटी प्लानर प्रमोद गावंडे, सहा. आयुक्त महेश धमेचा, निगम अधीक्षक श्याम कापसे, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, राजकुमार मेश्राम, राजेश गजभिए, अमोल चेचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.