नागपुर। जरीपटका थाना क्षेत्र में 3 दोस्तों ने पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. बीचबचाव करने पर उसकी गर्लफ्रेंड भी जख्मी हो गई. जख्मियों में एनआईटी क्वार्टर, कपिलनगर निवासी रजत सुनील पाटिल (24) और इंदोरा निवासी सोनाली उइके (22) का समावेश है.
पुलिस ने रजत की मां माला पाटिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में माता टेकड़ी, इंदोरा निवासी उद्देश किरण डोंगरे (24), मॉडल टाउन निवासी सागर दिनेश गजभिए (28) और विक्की उर्फ मंगल महेंद्र इंदूरकर (30) का समावेश है.
रजत की तीनों आरोपियों से गहरी दोस्ती थी. कुछ दिन पहले उद्देश को किसी काम का 7000 रुपये पेमेंट मिला था. उसके पास आॅनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होने के कारण रजत को अपने खाते में पैसे मंगवाने को कहा था, लेकिन रजत के फोन पर भी यूपीआई पेमेंट की सुविधा नहीं थी. उसने अपनी गर्लफ्रेंड सोनाली के नंबर पर पैसे जमा करवा लिए.
उद्देश बार-बार अपने पैसे मांग रहा था, लेकिन रजत आनाकानी कर रहा था. इस वजह से दोनों की बहस भी हुई थी. रजत रविवार की दोपहर को सोनाली के घर पर गया. उद्देश और अन्य 2 को इसका पता चला. तीनों सोनाली के घर पर पहुंचे. रजत को बुलाया और अपने पैसे मांगे. टालमटोल करने की वजह से तीनों ने रजत को पीटना शुरू कर दिया. उद्देश ने चाकू निकालकर उसके सिर, पीठ और टांग पर वार किया. उसे बचाने का प्रयास करते समय सोनाली भी जख्मी हो गई. आरोपियों ने उसके साथ भी हाथापाई की और फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. रजत और सोनाली को उपचार के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है.