गिट्टीखदान पुलिस थाने के तहत पुलिस गैस गोडाउन के सामने सड़क पर एक तेज रफ्तार कार ने दुपहिया सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक 74 वर्षीय, साईं गुरु अपार्टमेंट, ई एल.-01, मोहन नगर निवासी ललित निखिल मिश्रा बताए गए हैं।रविवार दोपहर करीब 3 बजे के दौरान ललित अपनी दुपहिया गाड़ी क्रमांक एम.एच 31 ई.एल. 2396 से गिट्टीखदान गैस गोदाम के पास सड़क से जा रहे थे। उसी दौरान कार क्रमांक एम. एच.31 एफ. एच. 1285 के आरोपी चालक ने तेज गति व लापरवाही से अपनी गाड़ी चलाते हुए ललित की दुपहिया गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ललित गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मेयो अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।