पिछले कुछ सालों के दौरान रेफेक्स इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 10 सालों में 8500 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिस किसी निवेशक ने 10 साल पहले 10 हजार रुपये का निवेश रेफेक्स इंडस्ट्रीज में किया होगा उनका पैसा अब तक बढ़कर 8.5 लाख रुपये हो गया होगा।
बीते 5 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 1195 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल पहले इस शेयर को खरीदकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अब तक 611 प्रतिशत का लाभ हो चुका है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला बीते 1 साल के दौरान भी जारी रहा है।
पिछले एक साल में रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 279 प्रतिशत का रिटर्न है। वहीं, 6 महीने पहले स्टॉक को खरीदकर होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अब तक 86 प्रतिशत का लाभ हो चुका है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 589.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। रेफेक्स इंडस्ट्रीज एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी रि -रईरिगेरंट गैस को रिफल करती है। यह क्लोरो फ्लोरो कॉर्बन का विकल्प है। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन 53.3 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 46.6 प्रतिशत है।