नागपुर। दो साल तक प्रेम-संबंध बनाए रखा और बार-बार शारीरिक संबंध स्थापित किए. इसके बाद भागकर शादी करने के लिए प्रेमिका पर बार-बार दबाव बनाया. मगर पे्रमिका अपने प्रेमी के खिलाफ पुलिस थाना पहुंच गई और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम यशोधरानगर निवासी 23 वर्षीय मोंटी हंसराज पसेरकर बताया गया है.
यशोधरानगर में रहने वाली पीड़ित 17 वर्षीय लड़की रीटा (काल्पनिक नाम) फिलहाल ग्रेजुएशन के पहले साल में शिक्षा ग्रहण कर रही है. जब वह दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी, उसकी ही बस्ती में रहने वाले मोंटी पसेरकर से उसका परिचय हुआ था. मोंटी कार धोने का काम करता है. रीटा की मां स्कूल में नौकरी करती है, जबकि पिता व्यवसाय करता है. मोंटी के पिता महानगरपालिका में स्वच्छता कर्मचारी हैं.
दो साल पहले मोंटी ने रीटा को अपने प्रेम-जाल में फंसा लिया था. दोनों के प्रेम-संबंध सुचारू रूप से चल रहे थे. पिछले कुछ दिनों से वह उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. इतना ही नहीं, उसे जंगल में ले जाकर उससे जबरदस्ती शारीरिक संंबंध भी बनाने लगा. पिछले महीने भर से वह उस पर विवाह करने के लिए बार-बार दबाव बना रहा था.
रीटा अभी साल की नहीं हुई है. उसे अभी दो हफ्ते बाकी हैं. 18 साल पूर्ण होते ही भाग कर शादी करने का उस पर दबाव बना रहा था. लेकिन रीटा चाहती थी वह अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद ही शादी करेगी. इसके चलते उसने फिलहाल शादी से मना कर दिया था.
इसके बाद मोंटी ने उसे उसका अपहरण कर शादी करने की धमकी दी. इससे वह घबरा गई. रीटा ने अपनी शिकायत में कहा है कि 10 अक्तूबर को वह उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने घर लेकर गया और जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए. साथ ही भागने के लिए तैयारी करने को भी कहा.
रीटा ने घर पहुंचने के बाद अपनी मां को सारी जानकारी दी. फिर मां के साथ यशोधरानगर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मोंटी को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.