लखनऊ. भारत का आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अजेय अभियान जारी है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर मौजूदा वर्ल्ड कप में जीत का ‘सिक्सर’ लगाया. रोहित शर्मा एंड कंपनी लगातार 6 जीत के साथ विश्व कप के सेमीफाइनल में तकरीबन प्रवेश कर गई है.
टीम इंडिया अंतिम 4 का टिकट कटाने वाली पहली टीम बन गई है. मेजबान भारत ने अभी तक खेले अपने सभी छह मैचों में जीत दर्ज कर विपक्षी टीमों को वॉर्निंग दे दी है. टीम इंडिया के अलावा इस टूर्नामेंट में बाकी 9 टीमें कम से कम अपना एक मैच गंवा चुकी हैं. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पॉइंट टेबल में नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है. भारत ने साउथ अफ्रीका को नंबर वन से धकेलकर टॉप पर वापसी की है.
भारतीय टीम के 6 मैचों में 12 अंक हो गए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका 6 मैचों 10 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. भारत की ओर से रखे गए 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रन बनाए वहीं डाविड मलान 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जो रूट और बेन स्टोक्स खाता भी खोल सके वहीं बेयरस्टो ने 14 रन का योगदान दिया. कप्तान बटलर 10 रन बनाकर आउट हुए.
भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 वहीं कुलदीप यादव के खाते में 2 विकेट गए. जडेजा ने एक विकेट लिया. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले भारत ने 1999 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 232 रन बनाए थे, जो उसका वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे छोटा स्कोर था.
रोहित के 18 हजार इंटरनेशनल रन पूरे
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे कर लिये. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले रोहित 5वें भारतीय बन गए हैं. रोहित के 18040 रन हो गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. सचिन के नाम 34357 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं वहीं कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 26121 रन बना चुके हैं.
सूर्या ने 49 रन की पारी खेली
इससे पहले भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के 87 और सूर्यकुमार यादव के 49 रन के दम पर 9 विकेट पर 229 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और टीम इंडिया ने 40 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए. युवा ओपनर शुभमन गिल को पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया.
श्रेयस अय्यर ने किया निराश
श्रेयस अय्यर को 4 रन के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स ने मार्क वुड के हाथों लपकवाया. अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित को केएल राहुल का साथ मिला. दोनों चौथे विकेट के लिए 91 रन कर साझेदारी कर स्कोर को 131 रन तक ले गए. राहुल 58 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं शमी एक रन बनाकर चलते बने.