नागपुर। व्यापारियों का मानना है कि टमाटर के बाद प्याज की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है. वर्तमान में नागपुर के कलमना थोक आलू-प्याज बाजार में कीमत गुणवत्ता के आधार पर प्याज 50 से 60 रुपये और खुदरा में 80 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. एक हफ्ते में ही 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. टमाटर के बाद अब प्याज सौ की ओर बढ़ रहा है.
थोक व्यापारी गौरव हरदे ने संभावना जताई कि नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में नया प्याज बाजार में आने के बाद ही कीमतों में कमी आएगी. आशंका है कि बढ़े हुए रेट से लोग टमाटर की तरह प्याज का स्वाद भी भूल जायेंगे. बढ़े हुए रेट से आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ेगा. मांग की तुलना में आपूर्ति कम होना इसका मुख्य कारण माना जा रहा है.
फिलहाल कलमना बाजार में दक्षिण भारत यानी बेंगलुरु (कर्नाटक) और आंध्र प्रदेश राज्य से प्याज की आवक जारी है. पहले प्रतिदिन 25 ट्रकों की आवक घटकर 10 ट्रक (एक ट्रक 18 टन) रह गई है. मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने के कारण कुछ ही दिनों में कीमतें बढ़ गई हैं. थोक बाजार में लाल प्याज गुणवत्ता के आधार पर 50 से 60 रुपये है. अभी यह कहना मुश्किल है कि कीमतें स्थिर रहेगी या आगे बढ़ेगी. कीमत का स्तर केवल आपूर्ति पर निर्भर करेगा.