कलमना थानाक्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान डकैती की तैयारी कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि 2 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. उनकी तलाश जारी है. मिनी माता नगर निवासी विजय उर्फ काल्या हंसराम निर्मलकर (34), श्रावण शरद जोगणे (23) और कलमना निवासी दशरथ उर्फ लक्की बुधलाल शहारे (19) गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है।जबकि फरार आरोपियों में विजय नगर निवासी दीपक चंदू बघेल (23) और कलमना निवासी अरबाज उर्फ छोटू खान (24) का समावेश है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10.55 बजे गश्त के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि पावनगाव नाले के पहले रोड से लगकर बने ईंट भट्टी के पास निर्जन स्थान पर कुछ लोग डकैती की तैयारी कर रहे है। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर छापेमारी कर दी।
पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन काल्या, श्रावण और लक्की पकड़े गये. वहीं, दीपक और छोटू अंधेरे में भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से लोहे का चाकू, रॉड, मिर्ची, रस्सी समेत 350 रुपये का सामान जब्त किया. कलमना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।