हुड़केश्वर पुलिस थाना के म्हालगीनगर चौक के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने दुपहिया सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दुपहिया सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घायल की पहचान सौरभ सुहास कुलकर्णी (40) ओम नगर, सद्भावना नगर, प्लॉट नंबर 2/85 के रूप में हुई है।
मंगलवार देर रात करीब 2:45 बजे के दौरान सौरभ अपनी दोपहिया गाड़ी क्रमांक एमएच 49 पी.बी 3674 से मानेवाड़ा रिंग रोड, म्हालगीनगर चौक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने तेज गति और लापरवाही से अपनी गाड़ी चलाते हुए सौरभ की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
सौरभ को बाद में लोगों की मदद से इलाज के लिए वॉकहार्ट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फरियादी नेहा सौरव कुलकर्णी (34) की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसकी तलाश कर रही है।