नागपुर। अब पुलिस कर्मियों के घर भी शातिर चोरों के निशाने पर आ गए हैं। नवीन कामठी पुलिस थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों ने एक पुलिसकर्मी के बंद घर में सेंधमारी कर करीब 5.11 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी पुलिसकर्मी लक्ष्मीकांत केवलचंद बारलिंगे (47) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीकांत प्लॉट नंबर 314, यशोधरा नगर, घोरपड रोड में अपने परिवार के साथ रहते हैं। लक्ष्मीकांत नागपुर शहर पुलिस दल में ही काम करते हैं और उनकी तैनाती जूनी कामठी पुलिस थाने में है। मंगलवार लक्ष्मीकांत अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे, जबकि उनका बेटा और पत्नी घर को ताला लगाकर ड्रैगन पैलेस में चल रहे कार्यक्रम को देखने के लिए गए हुए थे।
मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे से 8.30 बजे के दौरान अज्ञात चोरों ने लक्ष्मीकांत के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रदेश किया और अलमारी में रखी 65,000 की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण, एटीएम कार्ड सहित करीब 5.11 लाख रुपयो के माल पर हाथ साफ कर दिया।
इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।