बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार दलीप ताहिल ने अपने काम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. लेकिन दलीप ताहिल अब मुसीबत में घिरे नजर आ रहे हैं. दलीप ताहिल को 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. पूरे मामले की अगर बात करें तो साल 2018 में दलीप ताहिल ने एक ऑटोरिक्शा में टक्कर में टक्कर मार दी थी. मिली जानकारी के अनुसार उस वक्त दलीप ताहिल नशे में गाड़ी चला रहे थे. हादसे के बाद पुलिस ने एक्टर गिरफ्तार कर लिया था.
साल 2018 में गिरफ्तारी के बाद दलीप ताहिल को मुंबई के खार में एक महिला को घायल करने के लिए दोषी करार दिया गया है. अब इस मामले में एक्टर को कोर्ट ने 2 महीने की सजा सुना दी है. खबरों की मानें तो दलीप ताहिल ने नशे की हालत में जब ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी थी, उस दौरान उस ऑटो में एक युवक और एक युवती मौजूद थे. जो टक्कर लगने के बाद घायल हो गए थे.
दलीप ताहिल के ड्रंक एंड ड्राइव मामले में डॉक्टर्स की रिपोर्ट को बड़ा आधार माना गया है. डॉक्टर्स की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. एक रिपोर्ट की मानें तो डॉक्टर की रिपोर्ट में एक्टर से शराब की गंध पाई गई थी. उस दौरान दलीप खुद सही से चल भी नहीं पा रहे थे. उनसे ठीक से बोला भी नहीं जा रहा था. इन सभी बातों को सबूत मानते हुए कोर्ट ने कलाकार को 2 महीने की जेल की सजा सुनाई है.
हालांकि ये पूरा मामला 5 साल पुराना है. मुंबई से ही दली ताहिल की गिरफ्तारी की गई थी लेकिन बाद में जमानत पर एक्टर को रिहा कर दिया गया था. वहीं पिछले 5 साल से ये केस लगातार चल रहा था. जिसपर अब कोर्ट का फैसला आ चुका है. खबरें ये भी हैं कि ऑटो में टक्कर मारने के बाद एक्टर दलीप ताहिल वहां से फरार हो गए थे. इसके अलावा एक रिपोर्ट में ये भी माना गया है कि दलीप ने पुलिस को अपने ब्लड टेस्ट के लिए सपैंल देने से भी साफ मना कर दिया था. दलीप बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. बाजीगर, राजा और इश्क जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार काम किया है.