नागपुर। हिंगना पुलिस थाने के जामठा परिसर में इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की दृष्टि से पुलिस कानूनी रूप से शिकंजा कस रही है. इसके साथ ही तहसीलदार की उपस्थिति में उसकी पहचान परेड करवाने की तैयारी पुलिस ने की है. बुधवार को पुलिस पीड़िता से उसकी पहचान करवाने वाली है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी प्रफुल ने कुछ महीने पहले ही अपना घर छोड़ दिया था. वह जामठा, वेलाहरि और बूटीबोरी के बीच 11 किलोमीटर के जंगली इलाके में ही रात बिता रहा था. उसका बर्ताव भी जंगली लोगों की तरह ही हो गया है. वह हर महिला को हवस की नजर से ही देखता है. बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर भी उसकी बुरी नजर थी. शनिवार को उसने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया. उस दिन तो महिला बचकर अपने घर चली गई. प्रफुल उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया था.
रविवार की रात भी वह महिला के घर के सामने खड़ा था. पति को देख कर भाग निकला, लेकिन इस बार वह पुलिस से बच नहीं पाया और देर रात उसे जंगली इलाके से गिरफ्तार किया गया.
4 अक्तूबर को उसने जामठा में इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म किया था. कुल्हाड़ी से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती की थी. पुलिस ने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं. जिस जगह से उसने कुल्हाड़ी चोरी की थी, उस जगह का पता चल गया है और पुलिस ने यह हथियार जब्त भी कर लिया है.
पहचान परेड से पहले उसकी पहचान सार्वजनिक न हो जाए, इसीलिए पुलिस मामले में गोपनीयता बरत रही है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर हिंगना के मामले में न्यायिक हिरासत ली है. आईडी परेड के बाद उसे पुलिस हिरासत में लिया जाएगा.