यशोधरा नगर पुलिस थाना के संजय गांधी नगर रानी दुर्गावती चौक निवासी एक महिला के बंद घर में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व नगदी सहित करीब 1.48 लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के समय महिला अपने घर को ताला लगाकर जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी संजय गांधी नगर रानी दुर्गावती चौक निवासी कुंदा रामेश्वर लाडे (46) है। 14 अक्तूबर की दोपहर करीब 11:00 बजे के दौरान कुंदा अपने घर को ताला लगाकर जवाहरनगर पेट्रोल पंप के पास अपने किसी रिश्तेदार के यहां जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई हुई थी। वह रात को वहीं पर ठहर गई थी।
इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके बंद घर के ताले तोड़कर अंदर प्रदेश कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी 47,000 सहित करीब 1,48,000 रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।