नागपुर। घर के काम के लिए खरीदी गई 12 वर्षीय लड़की के गुप्तांग पर सिगरेट के चटके देकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने फिर से दो आरोपियों को कारागृह से गिरफ्तार किया है. न्यायालय ने दोनों आरोपियों की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दी है. आरोपियों में मुख्य आरोपी अज़हरुद्दीन शेख का समावेश है.
मुख्य आरोपी तहा अरमान खान और उसके जीजा अज़हर शेख ने घर का काम करने वाली लड़की के गुप्तांग और छाती पर सिगरेट के चटके देकर बलात्कार किया थाख, जबकि हिना खान ने लड़की की पीठ और पेट पर गरम तवे से चटके देकर उसे प्रताड़ित किया था.
हुड़केश्वर पुलिस ने इस प्रकरण की गंभीरता को समझे बगैर आरोपी के साथ पुलिस थाने में ही वीआईपी जैसा व्यवहार किया था. साथ ही जांच में भी ऐसी व्यवस्था कर दी थी, जिससे आरोपियों को फायदा पहुंचे. आरोपी के साथ मिलीभगत के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक बालू राठोड को निलंबित कर दिया गया था, जबकि थानेदार जग्वेंद्रसिंह राजपूत को वरिष्ठ अधिकारियों ने अभयदान दिया था.
हुड़केश्वर पुलिस द्वारा जांच को शिथिल करने के कारण पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस प्रकरण की जांच एएचटीयू की प्रमुख रेखा संकपाल को सौंप दी थी. उन्होंने इस मामले में अज़हर शेख सहित दो आरोपियों को मध्यवर्ती कारागृह से अपने कब्जे में लिया है.
दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने दोनों आोरपियों को दो दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया.
इस प्रकरण की तीसरी आरोपी हिना खान अभी भी फरार बताई जा रही है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.