27 वां बिजली भुगतान केंद्र आज खुलेगा मानकापुर में

नागपुर (नामेस)।

दि धरमपेठ महिला मल्टी स्टेट को-आॅप. सोसायटी लिमिटेड ने खाता धारकों के हित को ध्यान में रखते हुए नई दिशा में पहल की है। ‘व्याज दर कमी, पैशाची हमी’ (ब्याज दर कम, पैसों की गारंटी) योजना के अंतर्गत खाता धारकों और सदस्यों के हितों की रक्षा हेतु संकल्प लिया गया है।इस अवसर पर संस्था की ओर से कहा गया कि संस्था का मोटो ‘आपका परिवार, आपका संगठन’ है और इस पर चलते हुए हम जनता का विश्वास अर्जित करते आ रहे हैं। धरमपेठ महिला मल्टीस्टेट को आॅप सोसायटी लिमिटेड नागपुर का 27 वां वर्ष शुरू हो गया है और महावितरण के 27 वें आधिकारिक बिजली बिल भुगतान केंद्र मानकापुर शाखा को सम्मान दिया गया है। इस केंद्र का उद्घाटन कल दोपहर 12.30 बजे होगा । राजेश घाटोले, कार्यपालक अभियंता, सिविल लाइंस विभाग और सोसायटी अध्यक्षा नीलिमा बावने की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम होगा। संगठन ने 27 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। 2100 करोड़ रुपए से अधिक राशि का टर्न ओवर हुआ है। इस सोसाइटी की 27 शाखाएं हैं, जिनमें से 26 शाखाओं में महावितरण के बिल भुगतान केंद्र हैं। मानकापुर शाखा में यह 27वां केंद्र शुरू होने जा रहा है।मानकापुर शाखा में बिजली भुगतान केंद्र की शुरूआत की घोषणा एक पत्रकार सम्मलेन में सोसायटी की अध्यक्षा नीलिमा बावने, उपाध्यक्ष सारिका पेंडसे, निदेशक अनघा मुले, नीलम बोवड़े, श्रद्धा पुरोहित, छाया शुक्ला, साधना रक्षमवार, मुख्य प्रबंधक चंद्रशेखर वसुले आदि अधिकारियों ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *