नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले स्मृति चिह्नों और उपहारों की ई-नीलामी 2 अक्तूबर को शुरू हो गई है। पांच साल में पहली बार सबसे कम 912 आइटम्स बोली के लिए उपलब्ध हैं, जिनका बेस प्राइस 700 रुपए से लेकर करीब 65 लाख रुपए तक है।
सबसे कम बेस प्राइस 700 रुपए में एक फोटोफ्रेम है। सबसे ज्यादा बेस प्राइज करीब 65 लाख रुपए की एक पेंटिंग है, जिसमें बनारस के घाटों का दृश्य है।ऑक्शन के पहले दिन करीब 200 आइटम्स के लिए कम से कम 100 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ एक-एक बोली आई है। नीलामी के लिए उपलब्ध सभी मेमेंटो की प्रदर्शनी दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में लगाई गई है। इन स्मृति चिह्न और उपहारों की बोली पीएम मेमेंटो वेबसाइट पर 31 अक्तूबर तक लगाई जा सकती है। पीएम मोदी को मिले मेमेंटो की नीलामी का यह पांचवां साल है। पिछली चार बार की तरह ही इस बार भी मेमेंटो की नीलामी से प्राप्त राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा। इस बार मेमेंटो की संख्या और अधिकतम बेस प्राइस भी सबसे कम है। 2019 में हुए पहले ई-ऑक्शन में 1805, राउंड में 2772, 2021 की तीसरी नीलामी में 1348 आईटम और चौथी नीलामी में 2022 में 1200 स्मृति चिह्नों की नीलामी की गई थी।